Founder
श्री देवनन्दन यादव
संस्थापक
मुनेश्वर देवनन्दन यादव महिला महाविद्यालय परिवार आपका हार्दिक स्वागत करता है। महाविद्यद्यालय परिवार का प्रत्येक सदस्य एक दूसरे के प्रति स्नेह सौहार्द और आदर का भाव रखता है।
आप उस संस्था से जुड़ रहे हैं, जिसके पास उपलब्धि, समरसता व एकरूपता स्थापित करने की अपनी परम्परा है। एक बार आप इस संस्था से जुड़ जाते हैं तो हम आशा करते हैं कि आप हमारी परम्परा को सुव्यवस्थित रखते हुए उसे और आगे ले जायेंगे। हमारा सतत् एवं भगीरथ प्रयास है कि हम संस्था को अपने सुस्थापित मूल्यों के अनुरूप आपको अपने लक्ष्य तक पहुँचा सकें।
आपका मनोबल व नैतिक स्तर पर्वतों से भी ऊँचा, समुद्रों से भी गहरा, आकाश से भी विशाल होना चाहिए, जिससे कोई भी शक्ति आपके प्रगति को अवरूद्ध न कर सके।